Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2024 | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना | पायें गर्भावस्था के दौरान आर्थिक सहायता

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) also known as PM Matru Vandana Yojana केंद्र सरकार (Ministry of Women and Child Development, Government of India) द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women and Lactating Mothers) को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है। यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिन्हें गर्भावस्था के कारण मजदूरी का नुकसान उठाना पड़ा था। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का प्रमुख उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली मजदूर महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें गर्भावस्था के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे उन्हें काम ना करना पड़े और गर्भावस्था के दौरान वे आराम कर सकें।

इस के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली  महिलाओं (Pregnant Women and Lactating Mothers)  और उनके बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान काम ना करना पड़े और मिलने वाली आर्थिक राशि से उनका और बच्चे का पोषण हो सके।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य | Details and Objectives

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली  महिलाओं (Pregnant Women and Lactating Mothers)  और उनके बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाना और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना द्वारा महिलाओं को अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे माँ और  गर्भ में पल रहे  बच्चे की स्वस्थता में सुधार हो सके। इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के बाद की सहायता और उनकी बच्चे की देखभाल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

 इस योजना के माध्यम से हर गर्भवती महिला और उनके शिशु को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो, जिससे मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार हो, नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम हो और गरीब श्रमिकों को आर्थिक सहायता मिले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
योजना का नाम | Name of Scheme Pradhanmantri Matru Vandana Yojana | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
शुरू की गई | Started By केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित विभाग | Ministry of Scheme Ministry of Women and Child Development | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | Beneficiary of the Scheme Pregnant Women and Lactating Mothers | गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाऐं
उद्देश्य | Purpose of the Scheme गर्भावस्था में आर्थिक सहायता
सहायता राशि | Income Support रु.5000
आधिकारिक वेबसाइट | Official Website pmmvy.nic.in

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि | Benifits of Scheme

इस योजना के तहत महिलाओं को दो किस्तों में वित्तीय सहायता मिलती है। अगर कोई महिला पहली बार मां बनने जा रही है, तो उसे 5000 रुपए दिए जाएंगे। 

फिर, अगर उसे दूसरी बार बेटी का जन्म होता है तो सरकार द्वारा 6,000 रुपए की सहायता मिलेगी। इस तरह से, कुल मिलाकर योजना के अंतर्गत 11,000 रुपए की मदद प्राप्त होती है।

ये राशि गर्भवती महिला के बैंक अकाउंट में सीधा DBT के माध्यम से तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है।

Scheme Condition for First Child
#Installment किस्त Conditions Amount to Pay
1st Installment | पहली किस्त On Registration of Pregnancy | पहली किस्त 3000 रूपए, जब गर्भावस्था पंजीकृत की जाती है और कम से कम एक बार डॉक्टर से मिलकर जांच कराने के बाद रु 3000
2nd Installment | दूसरी किस्त Childbirth is registered | 2000 रूपए की दूसरी किस्त जब बच्चा जन्म होता है और पहली टीकाकरण दिया जाता है, रु 2000
Scheme Condition for Second Child (if it is a girl child)
#Installment किस्त Conditions Amount to Pay
Single Installment | पहली किस्त On Registration of Pregnancy | 6000 रूपए, जब दूसरी संतान एक बालिका होती है रु 6000

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए पात्रता | Eligibility Criteria

  1. योजना के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। Must be resident of  India.
  2. आवेदक की उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। Age must be 19 years or above.
  3. आवेदक को नियोजित किया जाना चाहिए और गर्भावस्था के कारण मजदूरी के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है | Should be Employed and experiencing wage-loss due to the Pregnancy.
  4. आवेदक महिला का बैंक खाता और आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। Bank Account and Adhaar Card must be connected.

समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के निर्धारण के मानदंड : 

  • Scheduled Castes and Scheduled Tribes SC and ST संबंधित महिलाएं
  • Partially (40%) or Fully Disabled (Divyang Jan) दिव्यांग जन महिलाएं 
  • BPL Ration Card धारक महिलाएं
  • Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana (PMJAY) under Ayushman Bharat संबंधित महिलाएं
  • e-Shram card धारक महिलाएं
  • Women farmers who are beneficiaries under Kisan Samman Nidhi
  • MGNREGA Job Card धारक महिलाएं
  • Pregnant and Lactating AWWs/ AWHs/ ASHAs
  • Ration Card under NFSA Act 2013 धारक महिलाएं

QR Scan द्वारा मोबाइल पर ओपन करें | Scan QR direct from Mobile Access

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए दस्तावेज | Documents Required

  1. Aadhaar Card pf Pregnant Lady | गर्भवती महिला का आधार कार्ड
  2. Child Birth Certificate | बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
  3. MCP/RCHI Card | मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड
  4. Address Proof | निवास प्रमाण पत्र
  5. Income Certificate | आय प्रमाण पत्र
  6. Cast Certificate | जाति प्रमाण पत्र
  7. Bank Account Details | बैंक खाता पासबुक 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन प्रक्रिया | Application Process

  1. Open प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना Official Website https://pmmvy.wcd.gov.in/
  2. Click on Citizen Login option
  3. अपना मोबाइल नंबर डालें और Verify पर क्लिक करें।
  4. मोबाइल नंबर Verification  के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पहले ओपन कर, सभी प्रकार की जरूरी जानकारी आवेदन फार्म में भरने के बाद, जरूरी Documents  को भी Official Website पर एक-एक करके अपलोड कर देना है। 
  5. आवेदन सबमिट के बाद  आपको एक Registration No. मिलती है जिसे आपको सुरक्षित रखना है।
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या फिर स्वास्थ्य केंद्र पर चले जाएं।
  2. अब योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म को प्राप्त करना है। उसके बाद आवेदन फार्म को भरना होगा।
  3. आवेदन फार्म में जो भी जानकारी आपसे पूछी जा रही है, उन सभी जानकारी को एक-एक करके ध्यान से जरूर भरें।
  4. इसके बाद आपको आवेदन फार्म में पूछे जा रहे हैं, सभी प्रकार की जरूरी दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा।
  5. अब अंत में जहां से अपने आवेदन फार्म प्राप्त किया था, उसी जगह पर जाकर के अपने आवेदन फार्म को जमा करवा दीजिए।
  6. आवेदन फार्म जमा करके बाद आप वहां पर एक Registration No. प्राप्त करें और इस रसीद को अपने पास सुरक्षित रखें।

Adhaar Card Related Other Schemes | आधार कार्ड सम्बंधित अन्य योजनाएँ

Pradhanmantri Saubhagya Yojana 2024 - JanSarkariYojana.com
Pradhanmantri Saubhagya Yojana 2024:  प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, सितम्बर 2017 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा  गरीब परिवारों को ...
Pradhanmantri Ujjawala Yojana 2024 | JanSarkariYojana.com
Pradhanmantri Ujjawala Yojana 2024:  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय Ministry of Petroleum and Natural ...
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana 2024 - Jansarkariyojana.com
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2023 में शुरू की गई योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, के तहत देश ...
Free Silai Machine Yojana | फ्री सिलाई मशीन योजना : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण ...