Pradhanmantri Ujjawala Yojana 2024: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय Ministry of Petroleum and Natural Gas (MOPNG), द्वारा संचालित योजना है, इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारक महिलाओं को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन (FREE LPG Connection) उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि महिलाओं को परंपरागत खाना पकाने के ईंधन जैसे लकड़ी, कोयले के चूल्हे से छुटकारा मिले और वातावरण को प्रदुषण मुक्त (Pollution FREE) बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उद्देश्य | Details and Objectives
Pradhanmantri Ujjawala Yojana 2024: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय Ministry of Petroleum and Natural Gas (MOPNG), द्वारा संचालित योजना है, इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था।
इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारक महिलाओं को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन (FREE LPG Connection) उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि महिलाओं को परंपरागत खाना पकाने के ईंधन जैसे लकड़ी, कोयले के चूल्हे से छुटकारा मिले और वातावरण को प्रदुषण मुक्त (Pollution FREE) बनाया जा सके। पारंपरिक खाना पकाने वाले ईंधन के उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
योजना का नाम | Name of Scheme | Pradhanmantri Ujjawala Yojana | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2024 |
संबंधित विभाग | Ministry of Scheme | पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय | Ministry of Patroleum and Natural Gas |
लाभार्थी | Beneficiary of the Scheme | 18 वर्ष से अधिक उम्र की गरीब महिलाएं |
उद्देश्य | Purpose of the Scheme | जरूरतमंद गरीब महिलाओं को फ्री घरेलु गैस कनेक्शन उपलब्ध करना। |
सहायता राशि | Income Support | Rs. 1600 for a 14.2kg cylinder or Rs. 1150 for a 5 kg cylinder. |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन | Online/Offline |
आधिकारिक वेबसाइट | Official Website | https://www.pmuy.gov.in/ |
Helpline No | 1800-266-6696 |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले लाभ | Benifits of Scheme
- पीएम उज्जवला योजना योजना के तहत देश के सभी गरीब जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन (Free LPG Gas Connection) उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पहला रिफिल और चूल्हा मुफ्त (Free First LPG Refill and Stove) में प्रदान किया जाता है।
- महिलाओं को परंपरागत धुंए में खाना बनाने से छुटकारा मिलेगा और खाना बनाने में आसानी होगी।
- पीएम उज्जवला योजना 2.0 के तहत 1.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए पात्रता | Eligibility Criteria
- आवेदक महिला न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। Applicant must have 18 years of age or above.
- योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं।Only Woman are allowed for apply.
- आवेदक महिला का बैंक खाता होना अनिवार्य है। Must Have a Bank Account.
- एक घर में किसी भी अन्य सदस्य के नाम पूर्व में कोई अन्य LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए। Should not be any other LPG connection before in the same family/household. This must be First Connection in the family.
- अनुसूचित जाति परिवार की महिलाएं। SC Households Applicants
- अनुसूचित जनजाति परिवार की महिलाएं। ST Households Applicants
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी। Pradhan Mantri Awas Yojana Beneficiaries
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) की लाभार्थी महिलाएं। Antyodaya Anna Yojana (AAY) Beneficiaries
- अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाएं। OBC related people
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजाति से संबंधित महिलाएं। Tea and Ex- Tea Garden tribes
- वनवासी समुदाय की महिलाएं। Forest Dwellers residing People
- द्वीप (टापू) और नदी द्वीप समूह में रहने वाली महिलाएं। Islands and River Islands residing People
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आवेदन प्रक्रिया | Application Process
Pradhanmantri Ujjawala Yojana Online Apply: follow below steps.
- Open प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के Official Webite.
- Click on Apply for New Ujjawala 2.0 Connection on website homepage.
- Select any one agency from the below list
- Indane
- Bharatgas
- HP Gas
- Now you will be redirected to the selected agency website.
- Select Ujjawala 2.0 New Connection from available type of connections.
- Now select on Declaration checkbox, Hereby Declare
- अपना राज्य और जिला को सेलेक्ट करके Show List पर Click करें। Now select your State and City, and click on Show List button.
- क्लिक करने के बाद आपके जिले में जितने भी डिस्ट्रीब्यूटर होंगे, उन सभी की लिस्ट खुल जाएगी।अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट कर, Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें अपना Mobile Number और Captcha code डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म Application Form for New Gass Connection पेज ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आवश्यक सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर कर सभी दस्तावेजों के साथ अपलोड कर दें।
- अब आप इस फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले और सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ अटैच कर दें। Attach the Documents with the Filled Form
- अब इस फॉर्म को जाकर गैस एजेंसी में जमा कर दें।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए दस्तावेज | Documents Required
- Aadhaar card | आधार कार्ड
- Address Proof | निवास प्रमाण पत्र
- Rashan Card | राशन कार्ड
- Bank Account Number and IFSC | बैंक का विवरण Account Number and IFSC
- Passport Size Photograph | पासपोर्ट साइज फोटो