Rajasthan Palanhar Yojana 2024 | पालनहार योजना राजस्थान | अनाथ बच्चों को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये

Rajasthan Palanhar Yojana 2024: पालनहार योजना राजस्थान, के तहत अब राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में अनाथ बच्चों को भोजन, कपड़े और शिक्षा जैसी मुफ्त आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए, इस योजना के माध्यम से इन बच्चों तक कई लाभ पहुंचाए जाएंगे। योजना के तहत, प्रत्येक अनाथ बच्चे और 5 वर्ष की आयु तक के पात्र बच्चे को 500 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पालनहार योजना राजस्थान का उद्देश्य | Details and Objectives

पालनहार योजना राजस्थान :  राजस्थान सरकार द्वारा पालनहार योजना का उद्देश्य समाज में रहने वाले गरीब तबके के, अनाथ बच्चों के पालन-पोषण एवं शिक्षा आदि की व्यवस्था, किसी पर आश्रित हो कर न करनी पड़े ।  ऐसे मे समाज के भीतर बालक-बालिकाओं के रिश्तेदार या परिवार में से कोई इच्छुक व्यक्ति इन बच्चों को स्वीकार करते हुए पारिवारिक माहौल में, एक पालनहार की तरह , इनकी शिक्षा, भोजन, कपड़ा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं दे सके। इसके लिए सरकार प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान करती रहेगी। 
 
अनाथ और असहाय बच्चों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
योजना का नाम | Name of Scheme Rajasthan Palanhar Yojana | पालनहार योजना राजस्थान
लाभार्थी | Beneficiary of the Scheme राजस्थान राज्य के सभी अनाथ बच्चों के लिए
उद्देश्य | Purpose of the Scheme अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि | Income Support ₹1000 प्रतिमाह
राज्य राजस्थान
आयु सीमा जन्म से 18 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट | Official Website https://sje.rajasthan.gov.in
Helpline No 1800 180 6127

पालनहार योजना राजस्थान के तहत मिलने वाली राशि | Benifits of Scheme

  • इस योजना के जरिए अनाथ और असहाय बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत जन्म से लेकर 5 साल तक सरकार हर महीने ₹500 देती है।
  • इस योजना के तहत 5 वर्ष का होने के बाद, राशि बढ़कर ₹1000 प्रति माह हो जाती है जब तक कि बच्चा 18 वर्ष का न हो जाए।
  • इसी के साथ, हर साल बच्चे की जरूरतों जैसे जूते, कपड़े, स्वेटर और अन्य जरूरी चीजों के खरीदने के लिए ₹2000 अलग से दिए जाते हैं।

पालनहार योजना राजस्थान के लिए पात्रता | Eligibility Criteria

  1. आवेदक राजस्थान के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  2. पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. पालनहार आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 2 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे आंगनवाड़ी में जाएँ।
  4. अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केंद्र और 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है।
       

पालनहार योजना राजस्थान 2024 में बच्चे के लिए पात्रता मापदंड 

  1. Children of Remarried Widowed Mother | पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  2. Children of Mother/Father Suffering from AIDS | एड्स पीडित माता/पिता की संतान
  3. Children of Mother/Father Suffering from Leprosy कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
  4. Orphan children अनाथ बच्‍चे
  5. Children of Parents Awarded Death sentence/life imprisonment through Judicial Process | न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
  6. Maximum three Children of Widowed Mother eligible for Destitute Pension | निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
  7. Maximum three children of Mother who has gone in a Relationship | नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
  8. Children of Handicapped Mother/Father | दिव्यांग माता/पिता की संतान
  9. Children of Divorced/Abandoned Woman | तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान 

पालनहार योजना राजस्थान आवेदन प्रक्रिया | Application Process

योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा और इसकी प्रक्रिया नीचे हमने आपको विस्तार से बताई है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले, Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट से राजस्थान पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में पालनहार का नाम, जन्मतिथि आदि सभी जानकारी भरें।
  • सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • शहरी क्षेत्र के निवासी फॉर्म को विभागीय जिला अधिकारी के पास जमा करें।
  • ग्रामीण क्षेत्र के निवासी फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जमा करें।

पालनहार योजना राजस्थान के लिए दस्तावेज | Documents Required

  1. अनाथ बच्चे के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  2. माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  3. आजीवन कारावास की सजा पाने वाले माता-पिता के लिए प्रमाण पत्र।
  4. माता-पिता के तलाक या पुनर्विवाह से संबंधित प्रमाण पत्र।
  5. यदि माता-पिता को एड्स है तो राजस्थान एड्स नियंत्रण सोसायटी से प्रमाण पत्र।
  6. विकलांग माता-पिता के बच्चों के लिए चिकित्सा विभाग से विकलांगता प्रमाण पत्र।
  7. कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के लिए चिकित्सा विभाग से प्रमाण पत्र।
  8. Parent’s Aadhaar card | आधार कार्ड
  9. Domicile Certificate for Address Proof | मूल निवास प्रमाण पत्र
  10. Bhamashah Card | भामाशाह कार्ड
  11. Rashan Card | राशन कार्ड
  12. बच्चे का आंगनबाड़ी/विद्यालय में पंजीकरण प्रमाण पत्र
  13. बच्चे का आधार कार्ड
  14. Identification Card | पहचान पत्र
  15. Mobile Number | मोबाइल नंबर
  16. Passport Size Photograph | पासपोर्ट साइज फोटो

QR Scan द्वारा मोबाइल पर ओपन करें | Scan QR direct from Mobile Access

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Rajasthan Palanhar Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Rajasthan Palanhar Yojana – APPLICATION/ PAYMENT STATUSCLICK HERE
Rajasthan Palanhar Yojana – Application FormCLICK HERE
Rajasthan Palanhar Yojana – Jan Soochna PortalCLICK HERE

Adhaar Card Related Other Schemes | आधार कार्ड सम्बंधित अन्य योजनाएँ

Mukhyamantri Annapurna Food Packet Yojana 2024 - JanSarkariYojana.com
Mukhyamantri Annapurna Food Packet Yojana :  राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, शुरू करने का ...
Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana
Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana : मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA Yojana) |  राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य ...